
Roshni Se
Lyrics
रोशनी से भरे भरे
भरे भरे नैना तेरे
रोशनी से भरे भरे
भरे भरे नैना तेरे
छूके बोले ना छूना मुझे
छूके बोले ना छूना मुझे
सपनों से भरे भरे
भरे भरे नैना तेरे
सपनों से भरे भरे
भरे भरे नैना तेरे
छूके बोले ना छूना मुझे
छूके बोले ना छूना मुझे
ढूँढा है ढूँढा है तुझे
आकाश उपर तले
शायद किसी बद्री में
लिपटी हुई तू मिले
ओह ढूँढा है ढूँढा है तुझे
आकाश उपर तले
शायद किसी नादिया पे
चलता हुवा तू मिले
रोशनी से भरे भरे
भरे भरे नैना तेरे
छूके बोले ना छूना मुझे
छूके बोले ना छूना मुझे
मैने समय रोक के
तेरा पता पूछा हैं
मिली नदी से कहके
सागर तले ढूढा हैं
हो लहरों पे चलते हुए
पानी के फॅन छूते हैं
जैसे तेरे हाथ हो
मेरा यह तन छूते हैं
रोशनी से भरे भरे
भरे भरे नैना तेरे
छूके बोले ना छूना मुझे
सपनों से भरे भरे
भरे भरे नैना तेरे
छूके बोले ना छूना मुझे
छूके बोले ना छूना मुझे
Writer(s): GULZAR, ANU MALIK
Copyright(s): Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC
Lyrics Licensed & Provided by LyricFind
Roshni Se
Meanings
Be the first!
Post your thoughts on the meaning of "Roshni Se".
End of content
That's all we got for #