
Duniya Kismat Aur Khuda
Lyrics
अपनी मोहब्बतों पे तू एतबार करना
थोड़ा सा और मेरा बस इंतजार करना
दुनिया किस्मत और खुदा दुश्मन हो जाये तो क्या
दुनिया किस्मत और खुदा दुश्मन हो जाये तो क्या
प्यार मेरा झुक सकता नहीं यार तेरे कदमो सिवा
दुनिया किस्मत और खुदा दुश्मन हो जाये तो क्या
प्यार मेरा झुक सकता नहीं यार तेरे कदमो सिवा
दुनिया किस्मत और खुदा दुश्मन हो जाये तो क्या
मुझे मारो मुझे परवाह नहीं
मैंने प्यार किया है गुनाह नहीं
मुझे मारो मुझे परवाह नहीं
मैंने प्यार किया है गुनाह नहीं
तन पर कितनी चोटे खायी
होठों पर एक भी आह नहीं
अब और कोई दो सजा
दुनिया किस्मत और खुदा दुश्मन हो जाये तो क्या
प्यार मेरा झुक सकता नहीं यार तेरे कदमो सिवा
दुनिया किस्मत और खुदा दुश्मन हो जाये तो क्या
बस ले के मेरा नाम जरा
तू हिम्मत से ले काम जरा
बस ले के मेरा नाम जरा
तू हिम्मत से ले काम जरा
दुनिया में इतना जोर नहीं हम दुनिया से कमजोर नहीं
दुनिया छोटी है इश्क़ बड़ा
दुनिया किस्मत और खुदा दुश्मन हो जाये तो क्या
प्यार मेरा झुक सकता नहीं यार तेरे कदमो सिवा
दुनिया किस्मत और खुदा दुश्मन हो जाये तो क्या
प्यार मेरा झुक सकता नहीं यार तेरे कदमो सिवा
यार तेरे कदमो सिवा
यार तेरे कदमो सिवा
Writer(s): ANAND BAKSHI, LAXMIKANT PYARELAL
Copyright(s): Lyrics © Royalty Network
Lyrics Licensed & Provided by LyricFind
Duniya Kismat Aur Khuda
Meanings
Be the first!
Post your thoughts on the meaning of "Duniya Kismat Aur Khuda".
End of content
That's all we got for #